प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से देश भर के करोड़ों किसान अब तक लाभ ले चुके हैं। इस योजना के अंतर्गत हाल ही में एक नया अपडेट सामने आया है। किसान इस अपडेट को भूलकर भी अनदेखा ना करें। ऐसा करने से किसान पीएम किसान योजना की आगामी 16वीं क़िस्त से वंचित रह सकते हैं। दरअसल यह अपडेट योजना के लिए ई-केवाईसी करवाने को लेकर है। इसीलिए किसान भाई जितनी जल्दी हो सके अपनी ई-केवाईसी की प्रक्रिया को जरूर पूरा कर लें।
बता दें की जिन किसानों ने अब तक अपनी ई- केवाईसी पूरी नहीं की है, उनके लिए अब बस 7 दिन का वक़्त है जिसमे उन्हें यह प्रक्रिया पूरी कर लेनी होगी। इसकी पूर्ती के लिए 31 जनवरी की आखिरी तारिख तय की गई है। जो किसान इस प्रक्रिया को कर लेंगे उनके बैंक खाते में 16वीं क़िस्त के पैसे आएंगे। पर जो किसान ई- केवाईसी नहीं करवाएंगे उनके बैंक खाते इनएक्टिव हो जाएंगे। आप ई-केवाईसी करने के लिए पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जरूर विजिट करें।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareग्रामीण क्षेत्र व कृषि सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर करना ना भूलें।