पृथ्वी पर हो रहे जलवायु परिवर्तन और हाल हीं में अरब सागर में आए बिपोरजॉय तूफ़ान की वजह से इस साल कई राज्यों में मानसून की बारिश या तो देरी से हो रही है या फिर बारिश हो हीं नहीं रही है। इसी वजह से बिहार के कई जिलों में सूखे जैसी स्थिति पैदा होने लगी है। इस स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार सतर्क हो गई है और किसानों की मदद के लिए आगे आई है और “आकस्मिक फसल योजना” शुरू की है। इस योजना से किसानों को कई फायदे मिलते हैं।
इस योजना के माध्यम से सरकार सूखा प्रभावित जिले के किसानों को फ्री में वैकल्पिक फसलों के बीज उपलब्ध कराएगी। इसके अंतर्गत 15 फसलों के बीज किसानों को दिए जाएंगे। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके अंतर्गत आवेदन कर के लाभ उठा सकते हैं। योजना का लाभ सूखा ग्रस्त क्षेत्र के किसानों को अधिकतम दो एकड़ खेत में लगाने के लिए किसी दो वैकल्पिक फसल के बीज उपलब्ध करवाए जाएंगे। अगर वैकल्पिक फसलों की बात करें तो इनमें धान (प्रमाणित), मक्का (संकर), अरहर, उड़द, तोरिया, सरसों (अगात), मगर (अगात), भिन्डी, मूली, कुल्थी, मडुआ, सांवा, कोदो, ज्वार और बरसीम जैसी फसलें शामिल हैं। योजना का लाभ लेने के लिए आप अपने नजदीकी कृषि केंद्र जाएँ। वहां आपको इसकी पूरी जानकारी मिलेगी और वहीं पर आप अपनी आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी कर सकते हैं।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।