देश में हर परिवार को उनका पक्का घर दिलाने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए अब तक लाखों परिवारों का सपना पूरा किया जा चुका है। इस दिशा में बढ़ते हुए मध्य प्रदेश में एक साथ 5 लाख 21 हजार परिवारों का गृह प्रवेश कराया गया है। इस दौरान सरकार की ओर से नए घरों में शंख, दीप, फूल और रंगोली सहित पारंपरिक उत्सव का आयोजन किया गया।
इस योजना के तहत राज्य में अब तक 24 लाख से ज्यादा आवास बनाए जा चुके हैं। इनमें बैगा, सहरिया एवं भारिया जनजातियों के स्वीकृत आवेदन में से 23 हजार से अधिक आवास बनाए गए हैं। इसके अलवा जिन लोगों के पास खुद की जमीन नहीं है, राज्य सरकार ने उन्हें भी फ्री प्लाट देने की घोषणा की है। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत 25 जून 2015 से हुई थी। इस योजना का उद्देश्य 2024 तक हर व्यक्ति को पक्का आवास उपलब्ध कराना है।
स्रोत: टीवी 9
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।