सस्ते रेट पर मिलेगा यूरिया, सरकार ने नए रेट को दी मंजूरी

इस बार खरीफ सीजन की शुरुआत के साथ हीं सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है जिसकी मदद से किसान भाइयों को मदद मिलेगी। दरअसल इस निर्णय के अंतर्गत सरकार ने किसानों को दी जाने वाली यूरिया सब्सिडी के लिए 3 लाख करोड़ रुपए की बड़ी रकम को मंजूरी दे दी है। इस फैसले के बाद अब किसानों को पहले से ज्यादा सस्ते रेट पर यूरिया मिले जायेगी।

बता दें की केंद्र सरकार के अंतर्गत बनाई गई आर्थिक मामलों को देखने वाली कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने बताया की अब किसानों के टैक्स एवं नीम कोटिंग फीस के अलावा 242 रुपए प्रति 45 KG बैग की दर पर यूरिया उपलब्ध करवाई जायेगी। गौरतलब है की सरकार ने वर्तमान और आगामी तीन वर्षों में क्रमश: 2022-23 से 2024-25 तक इस सब्सिडी के लिए 3,68,676.7 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

बहरहाल वर्तमान में यूरिया की MRP 242 रुपए/45 किलोग्राम बैग है। बता दें की इसमें नीम कोटिंग शुल्क एवं टैक्स शामिल नहीं है। वहीं बिना सब्सिडी के इसी यूरिया बैग की कीमत 2200 रुपए होती है।

स्रोत: ट्रैक्टर जंक्शन

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>