सरकार ने जारी की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त

देशभर के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है। 28 फरवरी दिन बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगली किस्त भेजने का ऐलान कर दिया। बता दें की किसानों के अकाउंट में योजना के तहत 2000 रुपये बैंक खाते में मिलेंगे।

महाराष्ट्र के यवतमाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने 21 हजार करोड़ रुपये किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की घोषणा की है। गौरतलब है की पिछले 5 साल के दौरान इस योजना के अंतर्गत 11.8 करोड़ किसानों को लाभ हुआ है। बता दें की इस योजना के माध्यम से कुल 2.81 लाख करोड़ रुपये अब तक ट्रांसफर किए जा चुके हैं।

इस बार योजना के माध्यम से लगभग 9 करोड़ किसानों को 16वीं किस्त का लाभ दिया गया है। गौरतलब है की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रूपए भेजे जाते हैं। यह सहायता राशि तीन किस्तों में 2-2 हजार रूपए करके दी जाती है। हालिया क़िस्त को मिला कर अब तक किसानों के खातों में 16 किस्तें जमा की जा चुकी हैं।

स्रोत: एबीपी लाइव

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।

Share

See all tips >>