सरकार दे रही मधुमक्खी बॉक्स, शुरू करें मधुमक्खी पालन का व्यवसाय

खेती के अलावा किसान पशुपालन तो करते ही हैं पर वे मधुमक्खी पालन जैसे कार्य करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। आज बहुत सारे किसान मधुमक्खी पालन कर के अपनी आमदनी में इजाफा कर रहे हैं। इसमें सरकार भी किसानों की मदद कर रही है। बिहार सरकार की ओर चलाई जा रही मधुमक्खी पालन से जुडी एक योजना के माध्यम से किसानों को मधुमक्खी बॉक्स और मधु निकालने वाला यंत्र दिया जा रहा है।

बिहार सरकार अपने प्रदेश के किसानों को राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं राज्य योजना के अंतर्गत मधुमक्खी पालन करने हेतु सामान्य वर्ग के किसानों को लगभग 75% और अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के किसानों को करीब 70% तक की सब्सिडी दे रही है। यही नहीं, इसके साथ ही प्रदेश के किसानों को 3000 मधुमक्खी बॉक्स देने का लक्ष्य बिहार सरकार ने बनाया है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>