किसान खेती की प्रक्रिया के दौरान आने वाली परेशानियों के अलावा उपज प्राप्ति के बाद उपज के जल्द खराब होने की समस्या का भी सामना करते हैं। फल और सब्जियों वाली फसलों के साथ ये समस्याएं बहुत ज्यादा पेश आती हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार की तरफ से कई कदम उठाए जा रहे हैं। इन्हीं क़दमों में एक बिहार सरकार भी उठा रही है।
बिहार सरकार सब्जियों एवं फलों की सुरक्षित पैकिंग के लिए सब्सिडी देने वाली है। सरकार सुरक्षित पैकिंग के लिए पैक हाउस की स्थापना पर लगने वाले कुल खर्च का 50% सब्सिडी के रूप में देने का निर्णय लिया है। बता दें की इन पैक हाउस की यूनिट शुरू करने में 4 लाख रुपये तक की लागत आती है। इस पूरी लागत का 50% यानी 2 लाख रुपये तक की सब्सिडी सरकार की तरफ दी जायेगी।
स्रोत: आज तक
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।