सरकार देगी ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग, जानें क्या है सरकार की योजना और बनें ड्रोन पायलट

ग्रामीण क्षेत्रों में नए नए रोजगार सृजन के लिए सरकार कई प्रकार की योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में खेती में ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा देकर सरकार कुछ नए रोजगार के अवसर ग्रामीण युवाओं को देना चाहती है। इसीलिए सरकार कई प्रकार की ड्रोन से संबंधित योजनाएं चला रही है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय द्वारा प्रदेश के युवाओं को “ड्रोन पायलट लाइसेंस” के लिए प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण का यह कार्यक्रम 25 नवम्बर 2024 से शुरू होगा। इसके लिए इच्छुक युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं।

ड्रोन पायलट बनने के इच्छुक युवा जो लाइसेंस प्राप्ति हेतु प्रशिक्षण लेना चाहते हैं वे जरूरी दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको farmer.mpdage.org पर जाना होगा। इसी वेबसाइट पर आपको योजना से संबंधित सभी जानकारियां मिल जाएंगी। अगर आपको और जानकारी चाहिए हो तो आप अपने जिले के कृषि यंत्री कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>