सरकार का सख्त फैसला, पराली जलाई तो नहीं मिलेंगे पीएम किसान योजना के पैसे

कई राज्यों में इस समय किसानों द्वारा पराली जलाये जाने की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। हालांकि सरकार की तरफ से किसानों को जागरूक भी किया गया है की पराली जलाने से खेत को भी नुकसान पहुँचता है और पर्यावरण भी प्रदूषित होती है। लेकिन इन सब के बाद भी कई जगहों पर पराली जलाने की ख़बरें आ रही हैं। इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

उत्तरप्रदेश में अगर किसान खेत में पराली जलाते हुए नजर आये तो उन्हें कृषि विभाग की तरफ से मिलने वाले “किसान सम्मान निधि योजना” के लाभ नहीं मिलेंगे। बता दें की यह फैसला उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर जिले में लिया गया है।

वैसे पराली जलाने को लेकर सरकार की तरफ से पहले भी कड़े निर्णय लिए गए हैं। इसके अंतर्गत अगर कोई पराली जलाता हुआ पकड़ा जाता है तो उसे 1 एकड़ तक की जमीन के लिए ढाई हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा और 1 एकड़ से ऊपर जमीन होने पर 5000 तक का जुर्माना भरना पड़ेगा।

स्रोत: आज तक

कृषि क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>