सरकारी खर्च पर करें फसलों को सुरक्षित, करवाएं अपने खेतों की तारबंदी

फसलों को छोटे छोटे कीटों और घातक रोगों के अलावा आवारा जानवरों से भी बहुत ज्यादा खतरा रहता है। किसान जंगली जानवरों, नीलगाय व अन्य आवारा पशुओं से अपनी फसल की बचाने के लिए खेतों के चारों तरफ तारबंदी करवाते हैं। हालांकि तारबंदी करवाना एक खर्चीला काम है इसीलिए ज्यादातर किसान अपने खेतों में यह नहीं करवा पाते हैं। किसानों की इसी समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने तारबंदी योजना की शुरुआत की है।

मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही इस तारबंदी योजना के माध्यम से किसानों को अपने खेत में तारबंदी करवाने पर अनुदान मिल रहा है। योजना के तहत छोटे व सीमांत किसानों को 400 रनिंग मीटर पर करीब 60% तक अनुदान दिया जा रहा है। इसके तहत अधिकतम 40000 रुपये तक राशि पात्र किसानों को दी जाएगी। इसके अलावा इस योजना के माध्यम से सामुदायिक आवेदन के तौर पर 10 या फिर इससे अधिक किसान के समूह को कम से कम 5 हेक्टेयर जमीन में तारबंदी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। इसके लिए उन्हें यूनिट कॉस्ट का 70% अनुदान के रूप में दिया जाता है। योजना की अधिक जानकारी या फिर आवेदन करने के लिए Raj Kisan Sathi Portal पर जरूर विजिट करें।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>