आर्थिक दृष्टि से कमजोर किसानों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से केंद्र और राज्य सरकारें कई प्रकार की योजनाएं चला रही हैं। इन योजनाओं की मदद से किसानों को आर्थिक मदद उपलब्ध की जा रही है। इसी कड़ी में झारखंड राज्य के किसानों के लिए राज्य सरकार मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना चला रही है। इस योजना के अंतर्गत आपको प्रति एकड़ 5 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।
बता दें की इस योजना का लाभ 5 एकड़ या फिर उससे कम खेत वाले किसानों को मिलेगी। इसके अंतर्गत मिलने वाली 5 हजार रुपये प्रति एकड़ की राशि हर साल दी जायेगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को खेती के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाना है। किसानों को मिलने वाली 5000 रुपये की रकम सीधे बैंक खाते में भेजी जायेगी।
इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान अपने जिले के कृषि कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके आवेदन पत्र में किसान को आवेदक का नाम, पता, आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी देनी पड़ती है। इस योजना के लिए अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट mmkay.jharkhand.gov.in पर जा सकते हैं।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।




