मिलेगी 50 प्रतिशत की सुपर सब्सिडी, शुरू करें आंवले की खेती

किसानों की आमदनी में वृद्धि करने के उद्देश्य से सरकार कई कदम उठा रही है। इसी कड़ी में सरकार खेतों में आंवला उगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है और इसके लिए अच्छी खासी सब्सिडी भी दे रही है। सरकार यह सब्सिडी “मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना” के तहत बिहार के किसानों को दे रही है। इसमें हर हेक्टेयर भूमि पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है। आंवला की खेती के लिए हर हेक्टेयर की लागत 60,000 रुपये है तक आती है। इस पूरी रकम का 50 प्रतिशत यानी 30,000 रुपये सब्सिडी के रूप में किसान को सरकार देगी।

आगर आप एक बिहार किसान हैं और आंवला की खेती करने में रुचि रखते हैं, तो आप बिहार सरकार के बागवानी विभाग के पोर्टल http://horticulturebihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह योजना केवल बिहार के आदिवासी और जनजातीय क्षेत्रों के निवासियों को ही लाभ पहुंचाएगी। आंवला की खेती से सालों तक मुनाफा कमाया जा सकता है, क्योंकि आंवला में मौजूद औषधीय गुण शरीर को सुरक्षित रखते हैं और स्वस्थ भी रखते हैं। इससे शरीर की रोग प्रतिरोधी क्षमता मजबूत होती है।

स्रोत: आज तक

ग्रामीण क्षेत्र व कृषि सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>