मक्का में फॉल आर्मीवर्म का प्रकोप होगा घातक, जानें बचाव के उपाय

  • यह कीट मक्के की फसल की सभी अवस्थाओं में नुकसान पहुंचाता है। सामान्यतः यह मक्के की पत्तियों पर आक्रमण करता है, लेकिन अधिक प्रकोप होने पर यह मक्के को नुकसान भी पहुंचाता है।

  • इसका लार्वा मक्के के पौधे के ऊपरी भाग या मुलायम पत्तियों पर आक्रमण करते हैं, प्रभावित पौधे की पत्तियों पर छोटे-छोटे छेद दिखाई देते हैं।

  • फॉल आर्मीवर्म हरे, गुलाबी, भूरे या काले रंग के होते हैं। इनकी आंखों के बीच, अंग्रेजी के अक्षर उल्टे Y के जैसा सफेद रंग का निशान बना हुआ होता है।

  • फॉल आर्मीवर्म के शरीर के प्रत्येक खंड पर ट्रेपेज़ॉइड पैटर्न के धब्बे बने होते हैं।

    रासायनिक नियंत्रण

  • प्रोफेनोवा सुपर (प्रोफेनोफोस 40% + साइपरमेथ्रिन 04% EC) @ 400मिली/एकड़ या इमानोवा (एमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG) @ 100 ग्राम/एकड़ या कवर (क्लोरेंट्रानिलिप्रोल 18.5% W/W SC) @ 60 मिली/एकड़ की दर से इस्तेमाल करें + बवे कर्ब (ब्यूवेरिया बैसियाना) @ 250 ग्राम/एकड़।

कृषि क्षेत्र एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>