सिंचाई के लिए बहुत सारे किसान निजी नलकूप लगाते हैं। हालांकि निजी नलकूप लगाना एक खर्चीला कार्य होता है इसीलिए सामान्य किसान भी अपने निजी नलकूप लगा सकें इस उद्देश्य से सरकार निजी नलकूप योजना चला रही है। इस योजना के तहत किसानों को नलकूप लगवाने पर 50% से 80% तक की सब्सिडी दी जाती है।
यह योजना बिहार के किसानों के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है। नलकूप लगाने के बाद बिहार के किसान बगैर किसी परेशानी के अपने खेतों में सिंचाई का कार्य कर सकेंगे। इससे उनकी खेती बेहतर होगी और आमदनी भी बढ़ेगी। अगर आप बिहार के किसान हैं तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप बिहार सरकार के “जल संसाधन विभाग” के आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
स्रोत: द भारत न्यूज़
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।