दुग्ध व चारा प्लांट पर बंपर सब्सिडी, जल्द उठाएं योजना का लाभ

किसान हमेशा से खेती के साथ साथ अतिरिक्त कमाई के लिए पशुपालन का कार्य करते हैं। सरकार की तरफ से भी इस क्षेत्र में किसानों की मदद की जा रही है ताकि किसान इस क्षेत्र में भी खूब आमदनी प्राप्त करें। इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से दुग्धशाला विकास और दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2022 के अंतर्गत संपूर्ण डेयरी क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की कोशिश की जा रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार अब दुग्ध प्लांट लगाने पर ₹15 करोड़ एवं पशु चारा प्लांट लगाने पर ₹7.5 करोड़ रुपये की भारी सब्सिडी दे रही है। इस योजना के तहत सरकार 1.25 लाख लोगों को रोजगार देने जा रही है। इसके अंतर्गत आने वाले 5 वर्ष में उत्तर प्रदेश की डेयरी नीति के माध्यम से 5000 करोड़ तक के निवेश के आने की संभावना जताई जा रही है।

स्रोत: आज तक

कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>