छोटी जमीन से भी कमाएं तगड़ा मुनाफा, जानें क्या है सरकार का प्लान

कृषकों के आमदनी में इजाफा हो इस उद्देश्य से केंद्र और राज्य की सरकारों की तरफ से कई प्रकार की योजनाएं चलाईं जा रही हैं। सरकार की तरफ से किसानों को अब पारंपरिक फसलों के साथ ही बागवानी एवं अन्य नकदी फसलों की खेती के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। बिहार की राज्य सरकार ने भी किसानों की आमदनी बढ़ाने के उदेश्य से एक बड़ी पहल की है। राज्य सरकार किसानों को मछली पालन, मखाना और पानी फल सिंघाड़ा की खेती एक ही जलीय खेत में करने की ट्रेनिंग देने वाली है। सरकार के इस कदम से किसान तीन तरह के कार्य एक ही खेत में कर पाएंगे और ज्यादा कमाई कर पाएंगे।

प्रदेश के कृषि विभाग के सचिव ने मखाना अनुसंधान केंद्र की तरफ से विकसित किये गए सबौर मखाना-1 और मखाना के पारंपरिक बीज से उत्पादन और तालाब में उत्पादित मखाना के लाभ का तुलनात्मक अध्ययन करने के निर्देश भी दिए हैं। मखाना के उन्नत बीज की किस्म उपलब्ध कराने के लिए अनुसंधान केंद्र को गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन और बीज की नई किस्में विकसित करने की जरूरत है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>