मार्च, अप्रैल और मई का महीना प्री मानसून कहलाता है। इन महीनों में तापमान बढ़ने लगते हैं तथा उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में गरज चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलती हैं। अगले कुछ दिनों में विदर्भ, मराठवाड़ा सहित तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है। बिजली की गरज और चमक के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। पहाड़ों पर अगले कुछ दिनों के दौरान बारिश और बर्फबारी हो सकती है। दक्षिण भारत सहित दक्षिणी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात और पश्चिम मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी रहेगी।
स्रोत: स्काइमेट वेदर
Shareमौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें।