खुशखबरी! दुधारू पशु खरीदी हेतु एसबीआई देगा 10 लाख रुपए तक का लोन

पशुपालन आज ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार का एक मुख्य माध्यम बना हुआ है। खेती करने वाले किसान भी पशुपालन कर के अच्छी अतिरिक्त कमाई करते हैं। सरकार की तरफ से भी पशुपालन को बढ़ावा दिया जा रहा है। किसान आज पशुपालन के लिए सब्सिडी भी प्राप्त कर रहे हैं। इसी कड़ी में जिनके तहत लाभार्थी व्यक्तियों को न केवल पशु पालने के लिए सब्सिडी दी जाती है बल्कि सस्ता लोन भी उपलब्ध कराया जाता है।

इसी कड़ी में मध्य प्रदेश कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मध्य हुए एमओयू के अंतर्गत किसान दुधारू पशु की खरीदी हेतु लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस एमओयू के अंतर्गत एसबीआई पशुपालन हेतु हितग्राही किसान को मार्जिन मनी के रूप में 10% राशि जमा करनी पड़ेगी। दस लाख रूपये तक का मुद्रा लोन बिना कोलेट्रल एवं 1 लाख 60 हजार रुपये तक का नान मुद्रा लोन बिना कोलेट्रल त्रि-पक्षीय अनुबंध के तहत हितग्राहियों को उपलब्ध कराया जायेगा।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। जानकारी पसंद आई हो तो लाइक व शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>