इस वीडियो में जानेंगे ला नीना का असल मतलब क्या है, इसका भारत के मौसम पर क्या असर होता है और क्यों इस बार ला-नीना के असर की उम्मीदें पूरी नहीं हो रही हैं।इस बार अभी तक ला-नीना नहीं बन पाया है। अगले दो महीने को दौरान एक कमजोर ला नीना बनने की उम्मीद है। इसका असर दिल्ली की सर्दी पर ज्यादा दिखाई नहीं देगा। लेकिन, ला नीना का असर मानसून पर दिखाई देता है। इस दौरान दक्षिण पश्चिम एशिया सहित भारत का मानसून अच्छा रहता है। बता दें, एक के बाद एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस आ रहे हैं, जिनके प्रभाव से हवाओं की रफ्तार कम हो रही है। कम हवा, कम तापमान और अधिक नमी के कारण कोहरा बन रहा है। साथ ही धूल, मिट्टी, धुएं और धीमी हवा के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है। गौरतलब है, आगे आने वाले सालों में भी सर्दी देर से आएगी और देर तक रहेगी। दिल्ली सहित भारत के कई शहरों का प्रदूषण और अधिक बढ़ सकता है।
स्रोत: स्काइमेट वेदर
Shareमौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।