किसानों को फिर मिलेंगे 2000 रुपए, जल्द आएगी पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त

पिछले कुछ सालों से किसानों की मदद के लिए चल रही सरकार की सबसे बेस्ट योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इसकी मदद से करोड़ों किसान भाइयों को खेती में आर्थिक मदद उपलब्ध करवाई गई है। इस योजना के अंतर्गत सरकार किसानों के बैंक खाते में हर साल 2000 रुपये की 3 किस्तें यानी कुल 6000 रुपए भेजी जाती है।

बता दें की साल 2019 में सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत के बाद से अब तक 2000 रुपए के 14 किस्त किसानों के बैंक खाते में भेजी जा चुकी है। अब किसानों को इस योजना की 15वीं किस्त जारी होने का इंतजार है।

फिलहाल भारत सरकार की तरफ से योजना की अगली क़िस्त जारी होने की तारीख तो जारी नहीं की गई है पर पुरानी घोषणाओं के अनुसार, यह किस्त इस साल के अंत तक यानी नवंबर या दिसंबर महीने तक भेजी जा सकती है। अगर आप किसान हैं और अब तक इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएं है तो आप 15वीं किस्तें पाने के लिए ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी कर लें।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>