अगले तीन दिनों के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के कई अलग अलग रूप देखने को मिलने वाले हैं। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी जारी रहेगी, जबकि पश्चिमी राजस्थान और गुजरात में लू का प्रकोप देखने को मिलेगा। दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश और बिहार में तापमान तेजी से बढ़ेगा, जिससे गर्मी का असर और ज्यादा महसूस होगा। वहीं, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कई जिलों में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान का दौर चलेगा और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। कहीं मौसम सुहावना रहेगा तो कहीं भीषण गर्मी लोगों को परेशान करेगी, जिससे मौसम के अलग-अलग रंगों का अनुभव पूरे देश में देखने को मिलेगा।
स्रोत: स्काइमेट वेदर
Shareमौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन ऐप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।