इस योजना से बागवानी फसलों को मिलेगा उचित दाम, पढ़ें पूरी जानकारी

बागवानी फसलों की खेती करने वाले किसानों को अपनी फसलों का सही मूल्य दिलाने के उद्देश्य से “बाजार हस्तक्षेप योजना” एक प्रभावी पहल सिद्ध हो रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बाजार में फसलों की कीमत गिरने की स्थिति में किसानों को राहत प्रदान करना है।

बता दें की इस योजना के माध्यम से बागवानी फसलों के उचित मूल्य प्राप्ति की गारंटी मिल जाती है। मंडियों में जब फसलों के भाव बहुत ज्यादा गिर जाते हैं और किसान को नुकसान होने लगता है तब यह योजना उन किसानों की मेहनत का सही मोल सुनिश्चित करती है।

गौरतलब है की फल सब्जियां और मसालों जैसी बागवानी फसलें अक्सर जल्दी खराब होने लगती हैं और उनकी कीमतें भी मंडियों में तेजी से गिरती हैं। इस योजना के अंतर्गत इन सभी फसलों की खरीदी सरकार या सरकारी एजेंसियों द्वारा की जाती है, जिससे किसान अपनी फसलों को उचित मूल्य पर बेच सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

लाभकारी सरकारी कृषि योजनाओं एवं कृषि क्षेत्र की अन्य जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>