किसानों की मदद के लिए चलाई जा रही योजनाओं में से एक है मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना जिसके तहत 5000 रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से सरकारी सहायता राशि मिलती है। इसका लाभ छोटे किसान को दिया जाता है इसलिए 5 एकड़ से ज्यादा जमीन वाले किसान को इसका लाभ नहीं मिलता।
झारखंड सरकार के द्वारा शुरु की गई यह योजना राज्य के किसानों के लिए लाभकारी है। इसमे आवेदन करने के लिए किसान का झारखंड का स्थायी / मूल निवासी होना आवश्यक है। इस योजना से हर साल किसानों को लाभ मिलेगा, हालांकि यह लाभ सिर्फ खरीफ सीजन की फसलों के लिए हीं मिलेगा। झारखण्ड प्रदेश के किसान ऑनलाइन माध्यम से योजना में आवेदन कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत मिलने वाला लाभ किसानों के बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।