इस पशु को पालने पर सरकार देगी 10000 रुपये की सब्सिडी

खेती-बाड़ी के साथ साथ पशुपालन कर के भी बहुत सारे किसान अच्छी आमदनी प्राप्त करते हैं। ज्यादातर भारतीय किसान गाय, भैंस, भेड़, बकरी आदि का पालन करते हैं पर गुजरात और राजस्थान में किसान बड़े पैमाने पर ऊंट पालन करते हैं। ऊंट पालन भी बहुत मुनाफे वाला काम है और इसी वजह से सरकार की तरफ से भी इसको बढ़ावा दिया जा रहा है।

राजस्थान की सरकार तो ऊंट पालन को प्रोत्साहित करने के लिए 10 हजार रुपये का अनुदान भी देती है। इसके अंतर्गत मादा ऊंट और उसके बच्चे को टैग लगाकर पहचान पत्र दिया जाता है। पहचान पत्र जारी करने के पश्चात ऊंट पालने वाले व्यक्ति को 5000 रुपये की प्रथम किस्त दी जाती है। इसके बाद जब ऊंट के बच्चे एक साल के हो जाते हैं तब दूसरी किस्त के रूप में पुनः 5,000 रुपये पशुपालक को दिए जाते।

स्रोत: आज तक

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। जानकारी पसंद आये तो शेयर जरूर करें।

Share

See all tips >>