आ गई बेस्ट रबी प्याज बीज किस्म, ग्रामोफ़ोन की पंचरत्न प्रथम

प्याज एक ऐसी फसल है जिसकी मांग हर मौसम में होती है। किसान भी इसकी खेती बढ़ चढ़ कर करते हैं। रबी मौसम में प्याज की खेती करने वाले किसान आजकल इस सोच में पड़े हैं की आखिर वे इस बार बीज कौन सा लें। किसानों के इस प्रश्न का जवाब ग्रामोफ़ोन का धांसू प्याज बीज पंचरत्न प्रथम।

प्याज की खेती से पाना है पावरफुल उपज तो इस बार लगाएं ग्रामोफ़ोन की पंचरत्न प्रथम हाइब्रिड प्याज बीज। ये बीज नहीं बवाल है इसकी उपज कमाल है। हजारों किसानों द्वारा आजमाए और पसंद किये गए इस किस्म के प्याज का रंग आकर्षक गुलाबी होता है और वज़न 110 से 120 ग्राम तक होता है। यानि इसमें बेहद स्वस्थ, बड़े और आकर्षक क्वालिटी के कंद मिलते हैं।

इस किस्म की बीज दर 2.5 से 3 किलोग्राम प्रति एकड़ है और फसल अवधि 110 से 125 दिन की होती है वहीं इसकी भंडारण क्षमता भी बेमिसाल होती है। किस्में तो आपको प्याज की और भी मिल जाएंगी पर इतनी सारी खूबियां एक ही किस्म में नहीं मिलेगी। इसीलिए इस बार ग्रामोफ़ोन की पंचरत्न प्रथम बीज के साथ चुनें बंपर उपज की राह।

ग्रामोफ़ोन की पंचरत्न प्रथम प्याज बीज की खरीदारी के लिए आज ही अपने क्षेत्र के नजदीकी ग्रामोफ़ोन दुकान पर पधारें। ग्रामोफ़ोन दुकान की जानकारी हेतु  1800 315 7566 पर मिस्ड कॉल करें।

Share

See all tips >>