आवारा पशु नहीं पहुंचाएंगे फसल को क्षति, इस सरकारी योजना से मिलेगी मदद

केंद्र एवं अलग अलग राज्यों की सरकारों की तरफ से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती हैं ताकि किसानों को इसका लाभ मिले और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो। आए। इसी कड़ी में एक ख़ास योजना उत्तर प्रदेश सरकार की “मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना” भी है। इसके माध्यम से किसान अपनी फसलों की रक्षा आवारा पशुओं से कर पाते हैं।

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के तहत वैसे किसानों को लाभ मिलता है जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं। ऐसे किसानों को योजना के माध्यम से प्रति हेक्टेयर इलेक्ट्रिक सोलर फेंसिंग लगाने पर कुल खर्च का तक़रीबन 60% या फिर 1.43 लाख रुपये तक सब्सिडी मिलती है।

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना को फिलहाल उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में लागू किया गया था। आगे ऐसी संभावना है की लोकसभा चुनावों के बाद इस योजना को पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर करना न भूलें।

Share

See all tips >>