आधे दाम पर मिल रहे खेती के महंगे मशीन, जानें क्या है सरकार की योजना?

भारत आज तकनीक के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ चुका है। देश के वैज्ञानिकों ने चंद्रयान 3 के माध्यम से चाँद पर भी दस्तक दे दी है। हालांकि एक तरफ जहाँ देश चाँद पर कदम रख चुका है वहीं दूसरी तरह ऐसे बहुत सारे किसान हैं जो आज भी पारंपरिक खेती करते हुए बैल और हल का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे सभी किसान भी आधुनिक कृषि यंत्रों का लाभ उठा पाएं इस उद्देश्य से केंद्र एवं राज्य सरकारें अपने अपने स्तर पर कई सारी योजनाएं चला रही है।

इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार भी किसानों को खेती के मशीनों पर एक लाख रुपये तक की सुपर सब्सिडी उपलब्ध करवा रही है। यह योजना राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत उद्यान विभाग की ओर से चलाई जा रही है। इस योजना में डिस्क प्लाउ, हल, टैक्टर माउंटेज स्प्रेयर, आलु खुदाई मशीन, पॉवर थ्रेशर और क्लीटवेटर समेत कई अन्य कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत तक की सुपर सब्सिडी दी जा रही है। योजना का लाभ लेने के लिए आपको प्रदेश के कृषि विभाग की अधिकारी वेबसाइट http://upagriculture.com/ पर जाना होगा।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>