अलनीनो के बावजूद अगले 2 दिनों में कई राज्यों में बढ़ने वाली है बारिश

अलनीनो का प्रभाव अब भारतीय मानसून पर पूरी तरह दिखाई देने लगा है। कई राज्य सूखे जैसे हालात से गुजर रहे हैं। मानसून की रेखा अभी भी तराई में बनी हुई है। 2 दिन बाद एक बार फिर उड़ीसा सहित छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश शुरू हो सकती है। उत्तर प्रदेश और बिहार सहित पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की जारी रहेगी। तमिलनाडु के भी कुछ जिलों में तेज बारिश संभव है लेकिन आंध्रप्रदेश, आंतरिक कर्नाटक सहित तेलंगाना और महाराष्ट्र के अधिकांश भागों का मौसम शुष्क रहेगा। राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

See all tips >>