अब सस्ती मिलेगी खाद, सरकार देगी 51875 करोड़ की सब्सिडी

रबी सीजन की शुरुआत में हीं सरकार की तरफ से किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ गई है। फॉस्फोटिक एवं पोटासिक खाद के ऊपर सरकार ₹51875 करोड़ की भारी सब्सिडी देने जा रही है। बता दें इस निर्णय के बाद अब किसानों को नाइट्रोजन पर ₹98.02, फास्फोरस पर ₹66.93, पोटाश पर ₹23.65, सल्फर पर ₹6.12 प्रति किलोग्राम तक की सब्सिडी मिल जायेगी।

रबी सीजन की फसलों के लिए दी जा रही इस सब्सिडी पर सरकार कुल 51,875 करोड़ रुपये की भारी रकम खर्च करेगी। किफायती दरों पर उपलब्ध होने से किसानों को काफी मदद मिलेगी। गौरतलब है कि उर्वरकों एवं कच्चे माल की वैश्विक दरों में हुई वृद्धि को केंद्र सरकार वहन कर रही है।

स्रोत: आज तक

कृषि क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>