राजस्थान सरकार अपने राज्य के पशुपालकों की मदद हेतु “मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना” चला रही है। पहले इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने की आखिरी तारिख 31 जनवरी, 2025 थी, हालाँकि अब इसे बढ़ाकर 11 फरवरी, 2025 कर दिया गया है। बता दें कि इस योजना के माध्यम से मुफ्त में गाय-भैंस का बीमा किया जा रहा है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं या अन्य कारणों से पशुओं को होने वाले नुकसान की स्थिति में पशुपालकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत सरकार पशुओं के बीमा के लिए 400 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है जिससे 21 लाख पशुओं का निःशुल्क बीमा होगा।
पशु बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आप योजना के मोबाइल ऐप या फिर वेब पोर्टल से पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके बाद पंजीकृत आवेदकों में से लाभार्थियों का चयन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareलाभकारी सरकारी कृषि योजनाओं एवं कृषि क्षेत्र की अन्य जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।