अब अगस्त के बाकी बचे दिनों में राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर जिले सूखे जैसे हालात देखेंगे। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटे तक बारिश तेज रहेगी। बारिश की गतिविधियां पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित पूर्वी भारत और उत्तर पूर्वी भारत में भी सक्रिय रहेंगी। मुंबई सहित महाराष्ट्र के तट पर मध्यम बारिश संभव है। तेलंगाना, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और विदर्भ सहित आंध्र प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तरी तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश अगले 24 घंटे तक रहेगी फिर मौसम शुष्क हो जाएगा।
स्रोत: स्काइमेट वेदर
Shareमौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।