सोलर पंप की खरीदी पर पाएं भारी सब्सिडी, जल्द उठाएं योजना का लाभ

Install the solar pump on huge subsidy of 75%

बिजली खपत को कम करने के लिए सरकार अक्षय ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा दे रही है। इसके अंतर्गत नवीन एवं नवीनकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा ‘कुसुम योजना’ चलाई जा रही है। योजना के तहत किसान भाईयों को लाभ पहुंचाने के लिए सब्सिडी पर सोलर प्लांट और सोलर पंप दिए जाते हैं।

मध्यप्रदेश सरकार भी इसी दिशा में किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए ‘मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना’ चला रही है। योजना के माध्यम से किसानों के खेतों पर 10 हॉर्स पावर तक के सोलर पंप लगाए जाते हैं। इस योजना के जरिए राज्य के 50 हजार किसानों के खेत पर सोलर पंप लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना में ऐसे एक हजार किसानों को प्राथमिकता दी गई है, जिनके पास विद्युत की उपलब्धता नहीं है। वहीं इस योजना की मदद से किसान भाईयों का बिजली और डीजल का अलग से खर्च बच पाएगा।

राज्य सरकार ने अलग-अलग सोलर पंप पर 50 हजार रूपए से ढ़ाई लाख रूपए तक अनुदान देने की योजना बनाई है। योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन पोर्टल cmsolarpump.mp.gov.in पर जाना होगा। यहां पर किसान भाई सोलर पंप के लिए सही जानकारी पाने के साथ आवेदन भी जमा कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि समाधान

कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।

Share

मध्य प्रदेशमधील या शेतकऱ्यांना मिळेल, मुख्यमंत्री सोलर पंप योजनेचा लाभ

MukhyaMantri Solar Pump Scheme

मध्य प्रदेशमधील शेतकऱ्यांना फायदा व्हावा या उद्देशाने मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना सुरू करण्यात आली आहे. या विषयावर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा मंत्रिमंडळातील बैठकीत म्हणाले की, “सिंचनासाठी सोलर पंप बसविण्यासाठी मुख्यमंत्र्यांनी सोलर पंप या योजनेस मान्यता दिली आहे. मंत्रिमंडळाने असा निर्णय घेतला आहे की, जिथे आता वीज नाही, तिथे सोलर पंपांना प्राधान्य देऊन मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना ही तातडीने राबवावी.

सौर पंप बसविण्यासाठी शेतकरी मध्य प्रदेश उर्जा विकास निगम लिमिटेड येथे ऑनलाईन अर्ज करू शकतात. याअंतर्गत भारत सरकार आणि मध्य प्रदेश सरकारद्वारा सब्सिडी देण्यात येईल. यावेळी मुख्यमंत्री सोलर पंप योजनेअंतर्गत अशा शेतकऱ्यांना प्राधान्य दिले जाईल की, ज्यांच्या शेतात वीज सुविधा उपलब्ध नाही.

स्रोत: गांव कनेक्शन

कृषी व शेतकर्‍यांशी संबंधित फायदेशीर सरकारी योजनांविषयी माहितीसाठी ग्रामोफोनचे लेख दररोज वाचा आणि हा लेख खाली दिलेल्या बटनावर क्लिक करुन आपल्या मित्रांसह देखील शेयर करण्यास विसरू नका.

Share