इस नई तकनीक से बिना मिट्टी के करें खेती, मिलेगी 50% तक की सब्सिडी

Benefits of growing crops with hydroponics technology,

खेती के लिए जिन चीजों की जरूरत होती है उनमें एक प्रमुख चीज है मिट्टी। पर वैज्ञानिकों ने ऐसी तकनीक खोज निकाली है जिसमें खेती के लिए मिट्टी की जरूरत ही नहीं पड़ती है। जी हाँ इस तकनीक का नाम है हाइड्रोपोनिक्स। यह एक ऐसी तकनीक है जिसमें बिना मिट्टी के भी खेती की जा सकती है। इस तकनीक में बहुत कम खर्च में फसल तैयार हो जाती है। इसमें किसी भी मौसम में कोई फसल लगाई जा सकती है। हाइड्रोपोनिक्स तकनीक में, पौधों द्वारा आवश्यक पोषक तत्वों की कमी को आसानी से पूरा किया जा सकता है। इस तकनीक से कम पानी में अच्छी उपज प्राप्त की जा सकती है।

आखिर कैसे होती है बिना मिट्टी की खेती?
हाइड्रोपोनिक्स तकनीक से होने वाली खेती पाइप के माध्यम से की जाती है। इसके लिए पाइपों पर छेद बनाए जाते हैं और इन छेदों में ही पौधे उगते हैं। पाइपों में पानी रहती है और इसमें ही पौधों की जड़ें डूबी रहती हैं। पौधे के लिए जरूरी सभी प्रकार के आवश्यक पोषक तत्व भी इसी पानी में घुल जाते हैं और पौधे जड़ों के माध्यम से इसे आसानी से प्राप्त कर लेते हैं। इस तकनीक से खेती के लिए 15 से 30 डिग्री का तापमान उपयुक्त होता है वहीं आर्द्रता 80 से 85% सही मानी जाती है।

अब आप समझ गए होंगे की यह तकनीक कितनी फायदेमंद है और इसके फायदों को देखते हुए सरकार भी इसे किसानों के बीच बढ़ावा दे रही है। सरकार किसानों को इस तकनीक से खेती करने पर 50% तक की सब्सिडी दे रही है। इसका मतलब हुआ की इस तकनीक के इस्तेमाल में आने वाले खर्च का आधा हिस्सा तो सरकार ही दे देती है और आपको बस आधे पैसे खर्च करने होते हैं। इस तकनीक पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ आप भी उठाना चाहते हैं तो आप अपने क्षेत्र के कृषि अधिकारी से संपर्क करें। साथ ही आप अपने राज्य के या फिर केंद्र सरकार के कृषि वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

हाइड्रोपोनिक्सच्या तंत्रज्ञानामुळे वाढणार्‍या पिकांचे फायदे

Benefits of growing crops with hydroponics technology
  • हायड्रोपोनिक्स असे तंत्र आहे की, ज्यामध्ये मातीशिवाय शेती केली जाते.

  • या तंत्रात पीक अगदी कमी खर्चासाठी तयार केले जाते.

  • कोणत्याही हंगामात कोणत्याही पिकाची लागवड करता येते.

  • हायड्रोपोनिक्स तंत्रज्ञानामध्ये, वनस्पतींना आवश्यक असलेले पोषक द्रव्ये सहज मिळू शकतात.

  • या तंत्राद्वारे पाण्यात चांगले पीक मिळू शकते.

Share