अनेक राज्यांमध्ये मुसळधार पावसाची शक्यता, हवामानाचा अंदाज पहा

know the weather forecast,

मान्सूनची आणखी पुढे जाण्याची शक्यता अधिक मजबूत होत आहे. यामध्ये कर्नाटकातील आणखी काही भागांसह दक्षिण आंध्र प्रदेश आणि पूर्वेकडील राज्यांवर पुढील काही दिवसात येण्याची शक्यता आहे. दक्षिण द्वीपकल्प मध्ये पावसाच्या हालचाली सुरू राहतील पण अंदमान आणि निकोबार बेटांवर मुसळधार पावसाची शक्यता आहे. उत्तर पूर्व राज्यांमध्ये मुसळधार पावसाचे उपक्रम सुरू होतील. यासोबतच पूर्व भारतात छिटपुट पाऊस आणि पश्चिम भारतामध्ये हवामान उष्ण आणि कोरडे राहील.

स्रोत: स्काइमेट वेदर

हवामानाच्या अंदाजाविषयी माहितीसाठी दररोज ग्रामोफोन अ‍ॅपला भेट द्या आणि हा लेख खाली दिलेल्या बटनावर क्लिक करुन आपल्या मित्रांसह देखील शेयर करा.

Share

मान्सून हळूहळू सक्रिय होत आहे, आता अनेक भागात पाऊस वाढणार आहे

know the weather forecast,

मान्सूनने दोन दिवसांपूर्वीच दस्तक दिली आहे, आणि आता तो हळूहळू सक्रिय होण्याच्या मार्गावर आहे. केरळ आणि आसपास भागांत पावसाच्या हालचाली वाढणार आहेत. लक्षद्वीप आणि अंदमान निकोबार बेटांवरही मुसळधार पाऊस पडण्याची शक्यता आहे. राजस्थान आणि पश्चिम मध्य प्रदेश सोबत दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेशच्या काही भागात उष्णतेच्या लाटेची स्थिती वाढू शकते. पूर्व भारतातही पावसाच्या हालचाली वाढण्याची अपेक्षा आहे.

स्रोत: स्काइमेट वेदर

हवामानाच्या अंदाजाविषयी माहितीसाठी दररोज ग्रामोफोन अ‍ॅपला भेट द्या आणि हा लेख खाली दिलेल्या बटनावर क्लिक करुन आपल्या मित्रांसह देखील शेयर करा.

Share

ग्रामोफ़ोन से मंगाएं सारे कृषि सामान, जीतें बाइक टीवी फ्रिज मोबाइल का इनाम

Great Gramophone Dhamaka

इस खरीफ सीजन ग्रामोफ़ोन किसान भाइयों के लिए लेकर आया है “ग्रेट ग्रामोफ़ोन धमाका” का शानदार ऑफर। इस ऑफर में आप 2500 रूपये की खरीदी कर के लकी ड्रॉ का हिस्सा बन सकते हैं और बाइक, टीवी, फ्रिज, मोबाइल और मिक्सर जैसे शानदार उपहार जीत सकते हैं। 

वैसे भी किसान भाई अपनी खेती किसानी के लिए बाजार से कृषि प्रोडक्ट्स की खरीदी तो करते ही हैं, अगर यही खरीदी किसान ग्रामोफ़ोन ऐप से करेंगे तो उन्हें सभी टॉप ब्रांड के 100% ऑरिजनल प्रोडक्ट सही दाम पर फ्री होम डिलीवरी के साथ मिलेंगे। इसके अलावा अगर किसान का नाम लकी ड्रॉ में आ जाए तो वे बाइक, टीवी, फ्रिज, मोबाइल और मिक्सर भी जीत सकते हैं। 

यह ऑफर मध्य प्रदेश और राजस्थान के किसानों के लिए लागू है। सभी क्षेत्रों में मिला कर कुल 4 बाइक, 8 एलईडी टीवी, 12 फ्रिज, 20 मोबाइल और 32 मिक्सर किसान भाई जीत सकते हैं। निमाड़ क्षेत्र में ऑफर की शुरुआत 12 मई से हो गई है वहीँ 1 जून से बाकी के सभी क्षेत्रों में इस ऑफर की शुरुआत कर दी गई है और यह सीमित समय के लिए लागू है।  

तो देर ना करें और आज ही ग्रामोफ़ोन ऐप के बाजार सेक्शन में जाएँ और “ग्रेट ग्रामोफ़ोन धमाका” में भाग लेते हुए 2500 रूपये के कृषि उत्पादों की खरीदी जरूर करें और लकी ड्रॉ में शामिल होकर आकर्षक इनाम जीतें।

नियम व शर्तें

यह ऑफर निमाड़ (खंडवा खरगोन बड़वानी) क्षेत्र में 12 मई से शुरू होकर सीमित समय के लिए लागू है।

यह ऑफर निमाड़ के अलावा मध्य प्रदेश के अन्य क्षेत्रों, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में 1 जून से शुरू होकर सीमित समय के लिए लागू है।

इस ऑफर के अंतर्गत आप 2500 रूपए से अधिक की खरीदी करने पर कई आकर्षक ईनाम जीत सकते हैं।

इस ऑफर के अंतर्गत आप कोई भी कृषि उत्पाद खरीद सकते हैं।

विजेताओं की घोषणा ग्रामोफ़ोन द्वारा ऑफर की समाप्ति पर की जाएगी।

यह ऑफर कंपनी की पॉलिसी एवं स्वेच्छा पर निर्भर है।

किसी भी तरह की समस्या आने पर अंतिम निर्णय कंपनी का ही होगा।

ग्रामोफ़ोन नोटिस या सूचना के बिना किसी भी समय इस के किसी भी नियम और शर्तों को समाप्त कर सकता है या बदल सकता है।

ऑफर में दिए जाने वाले उपहार पोस्टर में दिखाए गए उपहारों की फोटोज से अलग हो सकते हैं।

विजेता को बाइक शोरूम मूल्य पर उपलब्ध होगी, रजिस्ट्रेशन व इंश्योरेंस चार्ज विजेता किसान द्वारा वहन किया जायेगा।

ऑर्डर कैंसल होने की स्थिति में कोई भी उपहार नहीं दिए जाएंगे।

कंपनी बिना किसी पूर्व सूचना के किसी भी समय ऑफर को वापस लेने का अधिकार रखती है।

Share

अर्ध्यापेक्षा जास्त हिंदुस्तानमध्ये पाऊस पडेल, हवामानाचा अंदाज पहा

know the weather forecast,

मान्सून दक्षिण भारतात पोहोचला असला तरी तो कमजोर बनलेला आहे. तसेच पुढील काही दिवसांत पावसाचा जोर वाढण्याची शक्यता आहे. सध्या देशातील अनेक राज्यांमध्ये मान्सूनपूर्व पावसाच्या हालचाली सुरू राहतील. यासोबतच पूर्व भारत, मध्य भारत आणि दक्षिण भारतात हलका ते मध्यम पाऊस पडण्याची शक्यता आहे. पूर्व भारतासह लक्षद्वीप आणि अंदमान निकोबार बेटांवर मुसळधार पाऊस पडण्याची शक्यता आहे. पर्वतीय भागांत हलका पाऊस आणि उत्तर भारतात मेघगर्जनेसह पावसाची शक्यता आहे. राजस्थान, गुजरात आणि पश्चिम मध्य प्रदेशचे हवामान कोरडे आणि उष्ण राहील.

स्रोत: स्काइमेट वेदर

हवामानाच्या अंदाजाविषयी माहितीसाठी दररोज ग्रामोफोन अ‍ॅपला भेट द्या आणि हा लेख खाली दिलेल्या बटनावर क्लिक करुन आपल्या मित्रांसह देखील शेयर करा.

Share

शुरुआती मॉनसून रहेगा कमजोर, फसल बोने के लिए अभी करें इंतजार

know the weather forecast,

मॉनसून ने केरल में दस्तक तो दे दी है परंतु मॉनसून की बारिश अभी दिखाई नहीं दे रही। शायद मौसम विभाग ने मॉनसून डिक्लेअर करने में जल्दबाजी दिखाई है। अगले लगभग 1 सप्ताह तक केरल तमिलनाडु कर्नाटक आंध्र प्रदेश तेलंगाना तथा महाराष्ट्र में अच्छी बारिश की उम्मीद नहीं है। पूर्वोत्तर राज्यों में 2 दिनों के बाद बारिश की गतिविधियां बढ़ने लगेंगे तथा 2 जून से कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है। उत्तर पश्चिम और मध्य भारत का मौसम शुष्क और गर्म रहने के आसार हैं।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

केरल में मानसून की दस्तक, शुरुआत में कमजोर रहेगा मानसून

know the weather forecast,

मानसून समय से 3 दिन पहले केरल पहुंच चुका है। अब केरल तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश की गतिविधियां अच्छी रहेगी। दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत में तापमान बढ़ने लगे हैं और दिल्ली ने 40 डिग्री का आंकड़ा पार कर लिया है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

इस योजना से बदल रही है गांवों की सूरत, मिल रही कई सुविधाएं

Adarsh ​​Gram Yojana

भारत सरकार ने गांवो के विकास के लिए ‘प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना’ की शुरूआत की थी। जिसका उद्देश्य देशभर के सभी गांव तक जरूरी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना है। इसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, भारत निर्माण, सर्व शिक्षा अभियान, आईसीडीएस जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं। जिनके लिए सरकार की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

इस योजना के अंतर्गत देश के वे गांव चुने जाते हैं, जिनमें अनुसूचित जाति के 50% से अधिक लोग निवास करते हों, ताकि गैर एससी और एससी आबादी के बीच अंतर को कम किया जा सके। योजना के माध्यम से इन गांव में विशेषकर बच्चों और महिलाओं के लिए शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही स्वच्छता और पेयजल, खाद्य सुरक्षा, स्वच्छ ईधन और बिजली, आजीविका और कौशल विकास, कृषि पद्धतियों के साथ डिजिटलीकरण पर जोर दिया जा रहा है।

इस योजना के तहत आत्मनिर्भर मॉडल गांव बनने से ग्रामीणों को रोजगार के लिए कई विकल्प मिलेंगे। इसके चलते ग्रामीणों को बेहतर आजीविका के लिए शहरों की ओर नहीं भागना पड़ेगा। फिलहाल इस योजना के तहत केंद्र सरकार देश के हजारों आदिवासी गांवों को आदर्श ग्राम बनाने में जुट चुकी है।

स्रोत: कृषि जागरण

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

आगामी काळात कोणत्या पिकांच्या किंमती वाढतील, तज्ज्ञांचे मूल्यांकन जाणून घ्या

The prices of which crops will increase in the coming week

व्हिडीओच्या माध्यमातून जाणून घ्या, येत्या काही दिवसात कोणत्या पिकाच्या किंमती वाढू शकतात.

व्हिडिओ स्रोत: मार्केट टाइम्स टीव्ही

Share

एमपी छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना

know the weather forecast,

केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक तथा आंध्र प्रदेश सहित पूर्वोत्तर भारत के सभी राज्यों में प्री मानसून वर्षा जारी है। यह मानसून पहुंचने तक जारी रहेगी। जून के शुरुआत में पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी। पूर्वी भारत तथा मध्य भारत के विदर्भ, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश तथा कोकण और गोवा में हल्की बारिश संभव है। पहाड़ों पर भी बारिश जारी रहेगी परंतु दिल्ली, पंजाब, हरियाणा तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित गुजरात और पश्चिमी राजस्थान शुष्क रहेंगे।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

अनेक राज्यांमध्ये मान्सूनपूर्व पावसाची शक्यता, मंदावला मान्सूनचा वेग

know the weather forecast,

मान्सूनचा वेग थोडा मंदावला आहे. परंतु तो वेळेअगोदर केरळला दस्तक दिली आहे. मात्र, मान्सूनची एंट्री धमकेदार होणार नाही. मात्र अनेक राज्यांमध्ये पाऊस सुरूच राहण्याची शक्यता आहे. आज दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्व भारत आणि पूर्व भारतात पाऊस आणि मेघगर्जनेसह पाऊस पडण्याची शक्यता आहे. मध्य भारत आणि दक्षिण भारतातही पावसाची शक्यता आहे. राजस्थान, गुजरात आणि पश्चिम मध्य प्रदेशचे हवामान कोरडे राहील.

स्रोत: स्काइमेट वेदर

हवामानाच्या अंदाजाविषयी माहितीसाठी दररोज ग्रामोफोन अ‍ॅपला भेट द्या आणि हा लेख खाली दिलेल्या बटनावर क्लिक करुन आपल्या मित्रांसह देखील शेयर करा.

Share