धान की फसल में भूरा माहू का नियंत्रण

  • इस कीट का निम्फ और व्यस्क रूप भूरे से सफेद रंग का होता है। यह पौधे के तने के आधार के पास रहता है तथा और वहीं से पौधे को नुकसान पहुँचाता है।
  • वयस्क कीट के द्वारा पत्तीयों के मुख्य शिरा के पास अण्डा दिया जाता है|
  • अंडो का आकार अर्ध चंद्र होता है एवं निम्फ का रंग सफ़ेद से हल्का भूरा रहता हैं।
  • प्लांटहॉपर द्वारा किया गया नुकसान पौधे में पीलेपन के रूप में दिखता हैं।
  • भूरा माहु पौधे का रस चूसते हैं जिसके कारण फसल घेरे में सूख जाती है जिसे हॉपर बर्न कहते हैं।
  • थियामेंथोक्साम 75% SG @ 60 ग्राम/एकड़ या बुप्रोफिज़िन 15% + एसीफेट 35% WP@ 500 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • जैविक उपचार के रूप में बवेरिया बेसियाना @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
Share

See all tips >>