देश भर में मौसम का मिजाज बदल रहा है और मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी है। 5 सितंबर से पूरे उत्तर प्रदेश में बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार तटीय कर्नाटक में भी मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
मॉनसून ट्रफ का पश्चिमी सिरा राजस्थान के बीकानेर और जयपुर पर जबकि मध्य में ग्वालियर और सतना तथा पूरब में डाल्टनगंज और शांतिनिकेतन होते हुए दक्षिणी असम तक बनी हुई है। मध्य प्रदेश पर बना चक्रवाती सिस्टम उत्तर-पश्चिमी दिशा में बढ़ गया है।
अगले 24 घंटों के मौसम पूर्वानुमान की बात करें तो जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
स्रोत: कृषि जागरण
Share