अब पराली से बनेगी सड़क, किसानों को होगी एक्स्ट्रा कमाई

पराली की समस्या को लेकर किसान और सरकार दोनों ही परेशान रहते हैं। हर साल धान उत्पादक राज्यों के किसानों पर ये आरोप लगते हैं की उनके द्वारा पराली जलाने की वजह से प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। इन्हीं समस्याओं के निदान के लिए सरकार अलग अलग तरह के प्रयास कर रही है। इन्हीं प्रयासों में एक है केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा पराली से सड़क निर्माण की तकनीक का विकास।

जी हाँ, आपने सही पढ़ा है, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने कहा है की “एक नई तकनीक विकसित की जा रही है, ये अगले दो-तीन महीनों में बनकर तैयार हो जाएगी। इससे ट्रैक्टर में मशीन लगाकर खेत में पराली का इस्तेमाल बायो-बिटुमेन बनाने में होगा और इसका प्रयोग सड़क निर्माण में किया जाएगा।”

बता दें की अगर सबकुछ सही रहा और यह तकनीक अपने प्रस्तावित प्लान पर सफल रही तो किसान पराली से भी कमाई कर सकेंगे और उन्हें पराली जलानी नहीं पड़ेगी। इससे किसानों को अतिरिक्त कमाई का भी लाभ मिल सकेगा।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि क्षेत्र की ताज़ातरीन ख़बरों एवं महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>