बिजली बिल में मिल रही भारी सब्सिडी, जानें सरकार की योजना

मध्य प्रदेश सरकार ने लोगों को भारी बिजली बिल से छुटकारा दिलाने के लिए ‘इंदिरा ग्रह ज्योति योजना’ की शुरुआत की है। इस योजना के तहत लोगों को आर्थिक मदद के तौर पर बिजली बिल में सब्सिडी दी जाएगी। वहीं इस योजना का लाभ राज्य के सभी गरीब वर्ग के लोगों को दिया जाएगा। इसके अलावा जिनकी भी मासिक आय 10 हजार से कम होगी वो भी इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।

इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को सिर्फ 1 रूपए यूनिट की दर से ही बिजली बिल का भुगतान करना होगा। बिजली का बाकी खर्च सरकार खुद उठाएगी। देखा जाए तो उपभोक्ताओं को बिजली खर्च का ज्यादा से ज्यादा 100 रूपए ही देना होगा। जानकारी के अनुसार पिछले महिने से राज्य के 34 लाख लाभार्थी इस सब्सिडी का लाभ उठा रहे हैं। इसी के साथ ही राज्य में इंदिरा गांधी ग्रह योजना के तहत हर एक उपभोक्ता को 300 से 512 रूपए की सब्सिडी दी जा रही है।

स्रोत: कृषि जागरण

अगर जानकारी पसंद आई हो तो इस लेख को लाइक करें और अपने मित्रों के साथ शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>