आज के जमाने में कृषि प्रक्रियाओं में आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग बहुत ज्यादा बढ़ गया है। सिंचाई प्रक्रिया में भी कई आधुनिक यंत्रों का उपयोग किया जाने लगा है। किसानों को अपनी फसल के लिए बेहतर सिंचाई मिले इसी उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना चलाई जा रही है। इस योजना के माध्यम से कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जाती है।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से मिनी, माइक्रो, पोर्टेबल स्प्रिंकलर और ड्रिप जैसे आधुनिक सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी दी जाती है। मध्यप्रदेश के किसानों से इसके लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
अनुसुचित जाति व जनजाति के किसानों को इसके तहत 65% तक की सब्सिडी दी जाती है। वहीं सामान्य वर्ग के किसानों को इसके तहत 60% तक की सब्सिडी दी जाती है। इसके अलावा सभी वर्गों के सम्पन्न किसानों भी इसके तहत 55% की सब्सिडी दी जाती है।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसान उधानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://bit.ly/3iKOJ5g पर जाएँ और आवेदन करें।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।