प्याज की फसल में बैंगनी धब्बा, स्टेमफाइलियम पत्ती झुलसा और डाऊनी मिलड्यू रोग होता है, जिसके कारण उपज कम होती है और खेती की लागत बढ़ जाती हैं। इसके साथ साथ रस चूसक कीट थ्रिप्स फसलों को कमज़ोर करते हैं। इन रोगों एवं कीटों से हम अपनी फसल को नीचे दिए गए छिड़काव से बचा सकते हैं, साथ ही मैक्सरुट फसल की जड़ विकास करता है और इससे मिलती हैं बम्पर उपज।
इनके नियंत्रण के लिए, गोडीवा सुपर (एज़ोक्सिस्ट्रोबिन 18.2% + डाइफ़ेनोकोनाज़ोल 11.4% एससी) @ 200 मिली + जम्प (फिप्रोनिल 80% डब्ल्यूजी) @ 30 ग्राम या डेसिस 100 (डेल्टामेथ्रिन 11% ईसी) @ 60 मिली + मैक्सरुट (ह्यूमिक एसिड + पोटेशियम + फुलविक एसिड) @ 100 ग्राम + सिलिकोमैक्स गोल्ड @ 50 मिली, प्रति एकड़ 150 से 200 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।
Shareकृषि क्षेत्र एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।