किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक है उत्तर प्रदेश सरकार की ‘बिजली बिल माफी योजना’ जिसके माध्यम से राज्य के किसानों के ऊपर पड़ने वाले बिजली बिल के अतिरिक्त भार को कम किया जा रहा है।
इस योजना को ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत सरकार ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के घरेलू व निजी नलकूप बिजली कनेक्शन उपभोक्ताओं के बिजली बिल को माफ करने का भी निर्णय किया है।
योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को बिजली बिल के तौर पर सिर्फ 200 रुपये जमा करना होगा और उनका बाकी का पूरा बिल माफ हो जाएगा। इस योजना का लाभ वैसे परिवार उठा सकेंगे जिनकी वार्षिक आय 2,00,000 रुपये से कम होगी।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareआपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।