खरपतवार नाशक का उपयोग करते समय इन बातों का रखें ख़ास ख्याल

Take special care of these things while using Weedicides
  • विभिन्न फसलों के लिए, खरपतवार नाशक की जो मात्रा सिफारिश की गई है, उसी मात्रा में दवा का उपयोग करना चाहिए।

  • समय सीमा समाप्त हुई खरपतवार नाशक का उपयोग न करें। खरीदते समय इसका विशेष ध्यान रखें।

  • खरपतवार नाशक का छिड़काव करते समय जमीन में पर्याप्त नमी बनाए रखना जरूरी होता है।

  • खरपतवार नाशक के एक समान छिड़काव के लिए, स्प्रे पंप में फ्लैट फैन नोज़ल का उपयोग करें |

  • नेपसेक पंप, नली और नोजल को उपयोग से पहले एवं बाद में अच्छी तरह से साफ़ जरूर कर लें। 

  • छिड़काव के समय शरीर को अच्छी तरह ढक कर एवं दस्ताने, चश्मा आदि का उपयोग अवश्य करें। 

  • हमेशा साफ पानी में खरपतवार नाशक मिलाकर छिड़काव करें।

  • बारिश की संभावना होने पर व तेज हवा चलने पर खरपतवार नाशक का छिड़काव न करें।

  • छिड़काव करते समय “स्प्रेडर” (सिलिकोमैक्स गोल्ड) 50 मिली/एकड़ की दर से उपयोग अवश्य करें, जिससे दवा संपूर्ण पौधे में फैल सके।

कृषि क्षेत्र एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें। 

Share