किसानों की आर्थिक तौर पर मदद करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें लगातार प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में बिहार सरकार अपने राज्य के किसानों के लिए डीजल अनुदान योजना चला रही है। जिसके तहत किसानों को प्रति एकड़ क्षेत्र में खेती करने के लिए डीजल पर 25 रुपए प्रति लीटर की दर से 750 रुपए तक अनुदान दिया जाता है।
डीजल पर सब्सिडी पाने के लिए पात्रता
-
किसान परिवार का एक ही सदस्य योजना का लाभ उठा सकता है।
-
सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसानों के पास खुद का बैंक अकाउंट होना जरूरी है।
-
30 अक्टूबर तक डीजल खरीद कर सिंचाई शुरू करने वाले किसान भी आवेदन करने के पात्र हैं।
इससे पहले योजना के तहत 600 रूपए की सब्सिडी दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर 750 रूपए कर दिया गया है। याद रहे योजना का लाभ उठाने के लिए 10 नवंबर 2022 तक आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन कर दें। ध्यान रहे, दस्तावेज के आकलन, डीजल रसीद पर हस्ताक्षर, पंजीकरण संख्या आदि सभी जरूरी कागजातों को साथ में रखकर ही आवेदन करें।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareमहत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।