शुरू करें बकरी पालन का व्यवसाय, सरकार करेगी 8 लाख रुपये तक की मदद

Start goat rearing business, government will help up to Rs 8 lakh

किसान खेती के साथ साथ पशुपालन कर के भी अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर कर सकते हैं। पशुपालन की इसी खूबी को देखते हुए सरकार भी किसानों को पशुपालन करने के लिए प्रोत्साहित करती है और कई योजनाएं भी चलाती है। इसी कड़ी में बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के माध्यम से चलने वाले बकरी फार्म योजना का लाभ प्रदेश के किसान उठा सकते हैं।

बता दें की इस योजना के तहत बकरी पालन शुरू करने के लिए 60% तक की बंपर सब्सिडी का लाभ लिया जा सकता है। इसके तहत आवेदन कर के पशुपालक राज्य सरकार से 1.21 लाख से 7.82 लाख रुपये तक की सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं।

गौरतलब है की बकरी फार्म योजना के माध्यम से सामान्य वर्ग के पशुपालक 50% तक की सब्सिडी ले कर बकरी पालन शुरू कर सकते हैं वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के पशुपालक इसके तहत 60% तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

योजना के माध्यम से फार्म शुरू करने हेतु 20 बकरी व 1 बकरा या फिर 100 बकरी व 5 बकरा के लिए पशुपालक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आपको पशुपालन विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर करना न भूलें।

Share