मक्के की फसल में बढ़ेगा मकड़ी का प्रकोप, जानें बचाव के उपाय

Spider Mites attack will increase in maize crop
  • मक्का की फसल के सभी चरणों में मकड़ी का प्रकोप हो सकता है। मकड़ी पत्तियों से रस चूसकर फसल को नुकसान पहुंचाते हैं।

  • इसके कारण मक्का के पत्ते समय से पहले सूख जाते हैं और इसके परिणामस्वरूप पत्ती के ऊतक नष्ट हो जाते हैं, डंठल टूट जाते हैं और दाने भी सिकुड़ जाते हैं।

  • क्षतिग्रस्त पत्तियाँ ऊपरी सतह पर कुछ पीली और चिपकी हुई हो जाती हैं और निचली सतह पर जाल के कारण भूरे रंग की हो जाती हैं।

  • मक्के की फसल में मकड़ी के नियंत्रण के लिए ओमाइट (प्रोपराइट 57% EC) 400 मिली/एकड़ का उपयोग करें।

कृषि क्षेत्र एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें और शेयर करना ना भूलें।

Share