मोटे अनाज की खेती पर इस राज्य के किसान को मिल रहा 50% का अनुदान

Shri Anna scheme

मोटे अनाज की खेती करने पर सरकार की तरफ से जोर दिया जा रहा है। ये अनाज स्वास्थ्य के लिए तो अच्छे होते हीं हैं साथ हीं इसकी खेती से खेतों की उर्वरा शक्ति भी बेहतर होती है। इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार अपने राज्य के किसानों को इस खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि “अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष के तहत ‘श्री अन्न’ योजना को लोगों तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस योजना के माध्यम से किसान ज्यादा से ज्यादा मोटे अनाज की खेती कर सकेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि “हमारी सरकार राज्य भर में किसानों को 50% सब्सिडी पर जायद फसल के बीज वितरित करने जा रही है। इसके लिए हम हर जिले के ब्लॉक स्तर पर स्टॉल लगाकर किसानों को बीज उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share