भारत में बड़े पैमाने पर संतरे की खेती की जाती है। महाराष्ट्र का नागपुर शहर ‘ऑरेंज सिटी’ के नाम से जाना जाता है। वो इसलिए क्योंकि नागपुर संतरा व्यापार का सबसे बड़ा केंद्र है। हालांकि यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि इसका श्रेय मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले को भी जाता है।
छिंदवाड़ा के संतरों का एक बड़ा हिस्सा नागपुर भेजा जाता है। यहां के संतरे की खास बात यह है कि इसका छिलका पतला होता है। इसके साथ ही इस संतरे का स्वाद मीठा और रसीला होता है। इसके बावजूद भी छिदवाड़ा के संतरों को अपनी पहचान नहीं मिल पाई है।
मध्यप्रदेश सरकार ने छिदवाड़ा जिले के संतरों को पड़ोसी राज्य से अलग पहचान दिलाने के लिए अहम कदम उठाया है। सरकार ने इन संतरों को ‘एक जिला एक उपज’ में शामिल कर लिया है। इसके तहत अब से छिदवाड़ा के संतरे ‘सतपुड़ा ऑरेंज’ के नाम से जाने जाएंगे। इसके साथ ही इसका क्यूआर कोड भी बनाया गया है। जिसके माध्यम से सतपुड़ा संतरे की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।
स्रोत: टीवी 9
Shareकृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।