80 करोड़ों लोगों को मिलता रहेगा मुफ्त में अनाज, जानें केंद्र की योजना

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन रेखा के अंदर आने वाले लोगों को मुफ्त में अनाज देने की घोषणा की गई है। योजना के अन्तर्गत प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन उपलब्ध कराया जाएगा। केंद्र की स्कीम में उन परिवारों को भी जोड़ा गया है, जिनके पास राशनकार्ड भी नहीं था।

बता दें कि कोराना महामारी के दौरान देश में फैले संकट को देखते हुए साल 2020 में इस योजना को शुरू किया गया था। शुरूआत में एक किलो चने की दाल और जरूरी मसालों की किट दी जा रही थी और इस योजना को सितंबर तक ही चलाने का निर्णय लिया गया था। हालांकि त्योहारों को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बार फिर इस योजना को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। जिसके चलते यह योजना अब दिसंबर तक जारी रहेगी, ताकि लोगों को त्योहार के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

स्रोत: आज तक

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share