मात्र 20 रुपये में 2 लाख का बीमा, जानें योजना की संपूर्ण जानकारी

आज के वक़्त में इंसान खूब मेहनत करता है और अपने जीवन को खुशहाल बनाने की भरसक कोशिश करता है। लेकिन अपने जीवन की सुरक्षा को लेकर लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। जीवन बीमा और सुरक्षा बीमा आपके जीवन में आने वाले अनिश्चितताओं का मुकाबला करता है। सरकार भी इसके महत्व को समझती है और इसी वजह से केंद्र सरकार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना चला रही है।

इस योजना के तहत बीमा कराने पर व्यक्ति को जोखिम कवरेज के साथ साथ आकस्मिक मौत व पूर्ण विकलांगता होने पर 2 लाख रुपये का लाभ दिया जाता है। सिर्फ 20 रुपये प्रति वर्ष की प्रीमियम दर से आप आकस्मिक निधन व स्थायी विकलांगता पर 2 लाख और स्थायी आंशिक विकलांगता पर 1 लाख रुपये का बीमा प्राप्त कर सकते हैं। इससे ज्यादा कवरेज पाने के लिए आप प्रीमियम दर को बढ़ा भी सकते हैं।

इस योजना में आवेदन करने के इच्छुक आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 70 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है। इसके साथ हीं आवेदनकर्ता का खुद का बचत खाता भी होना चाहिए। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

स्रोत: कृषि जागरण

ग्रामीण क्षेत्र व कृषि सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share