मुफ्त बिजली की ये योजना करवाएगी 75 हजार का फायदा, जल्द करें आवेदन

PM-Surya Ghar

किसानों एवं आम जनता की मदद के लिए सरकार नई नई योजनाएं लाती रहती है। केंद्र सरकार एक ऐसी ही नई योजना लेकर आई है, जिसके लिए किसानों और आम लोगों में बहुत ज्यादा जोश है। इस योजना को आम लोगों से काफी सराहना मिल रही है। योजना के शुरू होने के बाद सिर्फ एक महीने में अंदर ही इससे 1 करोड़ से अधिक परिवार जुड़ चुके हैं। हम जिस योजना की बात कर रहे हैं उसका नाम है “पीएम-सूर्य घर”, जिसकी मदद से आम लोग मुफ्त बिजली का लाभ ले सकते हैं और अपने बिजली के खर्चे में जबरदस्त कमी कर सकते हैं।

गौरतलब है कि “पीएम-सूर्य घर” केंद्र सरकार की मुफ्त बिजली योजना है, जिसका उद्देश्य है 1 करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाना। बता दें की इस योजना में सरकार विभिन्न श्रेणियों के लाभार्थियों को 78 हजार रुपये तक की बंपर सब्सिडी देती है। इस योजना से लाभार्थी को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलती है। इस मुफ्त बिजली से लाभार्थी को हर साल 18 हजार रुपये तक की बचत होगी।

इस योजना के माध्यम से 1 किलोवाट के सोलर पैनल पर 30 हजार रुपये, 2 किलोवाट के पैनल पर 60 हजार रुपये और 3 किलोवाट या उससे अधिक के पैनल पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी मिलती है। अगर आपने अभी तक इस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है यो आज ही https://pmsuryaghar.gov.in पर जाएँ और योजना की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share